इस दुनिया में हमे आये दिन कोई ना कोई घटना सुनने को मिलती रहती है जैसे
मर्डर, बलात्कार, चोरी ,मारपीट और ना जाने क्या क्या लेकिन आज हम आपको जिस
घटना के विषय में बताने वाले हैं वो इन सभी चीजों से बिलकुल ही हटके है और
जो बात हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनकर भी आप यही सोचेंगे की ये कितना
गलत काम |
आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने वाले हैं दरअसल वो शिक्षा के
क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ पर एक महिला टीचर स्कूल में बच्चो को पढ़ने के
लिए आती है लेकिन वो महिला टीचर इतनी खूबसूरत थी की उसे इसका बहुत बड़ा
हिसाब चुकाना पड़ गया| दरअसल ये जिस महिला टीचर के बारे में हम आपको आज
बताने वाले है उसकी उम्र करीब 26 साल है जो की स्कूल में बच्चो को पढ़ाने के
लिए आती है।
लेकिन उसकी खूबसूरती की वजह से स्कूल के प्रशासन को ऐसा कदम उठाना पड़ा
जिसकी वजह से उस महिला टीचर को काफी नुकसान झेलना पड़ गया आपको बता दे की ये
जो 26 साल की महिला टीचर थी उन्हें स्कूल प्रशासन ने सिर्फ इसीलिए स्कूल
से निकाल दिया क्योंकि स्कूल में पढने वाले बच्चो के पेरेंट्स को ऐसा लग
रहा था की वो अपनी बोल्ड आदाओं के कारण बच्चो पर गलत प्रभाव डाल रही है
इसीलिए स्कूल प्रशासन ने उन्हें नौकरी से निकल दिया |
आपको बता दे की स्कूल में पढने वाले बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन
को शिकायत की है कि विक्टोरिया जरूरत से ज्यादा सुंदर हैं और वह
इंस्टाग्राम पर अपनी सुंदर सुंदर फोटो डालती हैं जिसके कारण बच्चों पर गलत
प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण स्कूल मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया है कि
इन्हें नौकरी से तुरंत निकाल देना चाहिए| आपको बता दे की स्कूल मैनेजमेंट
के द्वारा परिजनों के शिकायत करने के बाद उस महिला टीचर को चेतावनी भी दिया
गया था की वह अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करना बंद करे।
लेकिन विक्टोरिया ने स्कूल की इस चेतावनी को ना मानते हुए अपनी सफाई में
कहा की वो इंस्टाग्राम पर अपनी जो भी तस्वीरें शेयर करती हैं वह केवल उनकी
जिंदगी की यादें जो़डने के लिए करती हैं और ऐसा करने से उनका किसी भी
छात्र या व्यक्ति पर किसी तरह का गलत प्रभाव डालने का कोई भी इरादा नहीं
है।
जब प्रशासन ने विक्टोरिया का ऐसा बयान सुना तो उन्हें साफ शब्दों में कह
दिया गया की उन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाएगी इसके बाद विक्टोरिया ने खद ही
इस नौकरी को छोड़ने का फैसला ले लिया | अब आप ही सोचिये की ये कितनी अजीब
बात है की किसी स्कूल से टीचर को सिर्फ इसीलिए निकाल दिया गया क्योंकि वो
अपनी फोटो शेयर करती थी।