अखबार में महिलाओं व बच्चियों के रेप की खबर तो आपको सुनने को मिलती ही
होंगी लेकिन आज जो खबर सामने आई है उसे सुनकर हर किसी का रूह कांप जाएगा।
जी हां ये खबर एक 9 साल की बच्ची से जुड़ी हुई है जिसके साथ ऐसी हैवानियत
दिखाई गई की वो पूरी तरह सहम गई। बता दें कि ये घटना इंदौर के एक मॉल की है
और जहां ये वारदात हुई वहां बच्ची अपने मां और भाई के साथ गई थी लेकिन
अफसोस की उसकी चीख उसके परिजन को समझ नहीं आया।
जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर के टीआई (ट्रेजर आईलैंड) की पांचवीं
मंजिल के एक वर्चुअल गेम जोन है जिसमें बच्चे मास्क और चश्मा लगाए बच्चे
अंधेरे रूम में गेम में खेलते हैं वहीं ये गेम खेलने के लिए 9 साल की एक
बच्ची और उसका 12 वर्ष का भाई दोनों साथ में गए लेकिन बच्ची की अचानक से
चीखने की आवाज आई जिससे उसके भाई के साथ बाकी बच्चों को यही लगा कि वो गेम
से डर के कारण चिल्ला रही है, लेकिन हकीकत में इतनी भयानक चीख सुनने के
बाद वो सकते में आ गया।
दरअसल उस कमरे में बच्ची को वहीं का काम करने वाला एक कर्मचारी हाथ पकड़
अपने साथ कोने में ले गया और गलत हरकत कर रहा था उसकी हरकत भी कुछ ऐसी थी
कि बच्ची का खून फर्श पर फैल गया। जिसके बाद रोते रोते बच्ची बाहर आई और
अपनी मां के सामने कराहते हुए उस कर्मचारी की तरफ इशारा किया।
मां को समझ आ गया जिसके बाद उसने तुरंत उसे पकड़ लिया और वहां मौजूद सभी
लोग ने आरोपी की जमकर धुनाई की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को
अरेस्ट कर लिया गया। बच्ची का शहर के एक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।
वहीं बच्ची इस घटना से इतनी सहम गई थी कि बाउंसर जब उसके पास आए तो वह
अपना जैसे आपा खो बैठी। वह चिल्लाने लगी, “मां प्लीज इनको मुझसे दूर करो…
मुझे बहुत डर लग रहा है…।” मां ने बच्ची को सीने से लगाकर सहलाया और
चिल्लाते हुए बाउंसर को दूर जाने के लिए बोल दिया।
जूनी इंदौर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी अपनी 9 साल की
बेटी और 12 के बेटे को गुरुवार शाम ट्रेजर आईलैंड घूमने आई थी। वे मॉल
घूमते हुए पांचवीं मंजिल पर बने प्ले जोन में पहुंचे। बच्चों की जिद को
पूरा करने के लिए मां वहां ले गई। लेकिन उसे क्या पता था कि ऐसा होगा।
इस घटना की जानकारी होने के बाद वहां चाइल्ड लाइन की टीम के साथ टीआई
मॉल में घटना की जांच करने पहुंची थी। वहां पहुंचने पर देखा कि घटना के बाद
पुलिस ने गेमिंग जोन को सील कर दिया था अत: जहां घटना हुई हैं वहां का
निरिक्षण नहीं किया जा सका। टीम ने जब मॉल प्रबंधन से गेमिंग जोन में काम
करने वाले कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन के बारे में पूछा तो उन्हें
प्रबंधन की ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। हैरानी की बात ये है
कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जी हां इससे पहले भी इसी मॉल में पहले भी 11
वीं क्लास की छात्रा के साथ एक घटना हो चुकी है। अन्नपूर्णा इलाके में रहने
वाली छात्रा मॉल में कपड़े खरीदने गई थी। छात्रा चेजिंग रूम में कपड़े बदल
रही थी।