ईरान ने की हैकिंग मामले में अमरीकी प्रतिबंध की निंदा

ईरान ने की हैकिंग मामले में अमरीकी प्रतिबंध की निंदा 

ईरान ने आज अपने 10 नागरिकों और एक ईरानी कंपनी पर अमरीका के प्रतिबंध की निंदा की है। इन लोगों ने माबना इंस्टीट्यूट नामी कंपनी पर आरोप लगाया है कि इन्होंने ईरान सरकार के साथ मिलकर अमरीका की बौद्धिक संपदा की चोरी की।  अमेरिकी राजस्व विभाग ने शुक्रवार को 9 इरानी नागरिकों के खिलाफ आरोप लगाए तथा 10 व्यक्तियों और माबना इंस्टीट्यूट को प्रतिबंधित कर दिया।

इन लोगों और इस इंस्टीट्यूट पर आरोप है कि उन्होंने ईरान के रिवोल्यूशनरी गाड्र्स की तरफ से सैकड़ों विश्वविद्यालयों के दस्तावेजों की हैकिंग की।  ईरान के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को‘ गलत’ बताया।  उन्होंने मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए एक बयान में कहा कि ईरान अमेरिका के उकसावे वाले, अवैध और अनुचित कार्रवाई की ङ्क्षनदा करता है। यह कार्रवाई अमेरिकी नेतृत्व का ईरानी लोगों के खिलाफ शत्रुता को दिखाता है।