चीन में मिले 5000 साल पुराने मंदिर के अवशेष

remains of 5000 years old temple found in china 

मध्य चीन में पुरातत्वविदों ने करीब पांच हजार साल पुराने मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया है। उनका मानना है कि इस मंदिर का आकार सप्तऋषि(बिग डिपर) की तरह रहा होगा। हेनान प्रांत के शिंगयांग शहर में खुदाई के दौरान ये अवशेष मिले हैं। 
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार झेंगझोउ सांस्कृतिक धरोहर संस्थान के शोधार्थी वे किंगली ने बताया कि चीनी मिट्टी के नौ बर्तन सप्तऋषि के आकार में रखे हुए थे। प्राचीनकालीन चीन में सप्तऋषि के तहत सात दिखने वाले तारे और दो‘अदृश्य' तारे होते थे।