कमरे के अंदर महिला के साथ ऐसा करता रहा तांत्रिक, पति ने गेट खोला तो उड़ गए होश

 

चाहे दुनिया कितनी भी बदल जाए लेकिन आज भी कई लोग हैं जो अंधविश्‍वास में जी रहे हैं वहीं कई बार तो ऐसा भी देखने को मिलता है कि अंधविश्‍वास में लोग ऐसे हो जाते हैं की उनके सामने अगर कुछ गलत भी होता है तो उन्‍हें दिखाई नहीं देता है। इस तरह के मामले आपको ज्यादातर गांवों में ही देखने को मिलेगे क्‍योंकि वहां शिक्षा का अभाव होता है। यहीं कारण है कि यहां इस तरह की घटनाएं ज्‍यादा सुनने को मिलती है जब अंधविश्‍वास फैलाकर तांत्रिक यहां की महिलाओं व बच्चियों का गलत तरीके से इस्‍तेमाल करते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जो कि यूपी के बांदा जिले का है।
दरअसल यहां इस गांव में पच्चीस वर्षीय महिला की मानसिक हालात ठीक नहीं थी। घरवालों को आशंका थी कि महिला पर भूत-प्रेत की बाधा है। घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है। पैलानी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेत बाधा दूर करने की आड़ में तांत्रिक ने महिला से दुराचार किया। किसी ने पति को बताया कि फतेहपुर का एक तांत्रिक महिला को इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। पति अपने एक साथी के साथ फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना अंतर्गत अधौतपुर गांव निवासी दरबारी निषाद का पुत्र तांत्रिक दयाराम से मिला।

महिला की बीमारी सुनने के बाद तांत्रिक फौरन गांव चलने के लिए तैयार हो गया। गुरुवार देर शाम तीनों गांव आए। घर पहुंचकर तांत्रिक ने महिला की नाड़ी देखी। रात करीब एक बजे महिला को एक कमरे में बुलाया, पति से कहा कि अब धूनी रमाकर महिला के ऊपर बैठा भूत उतारूंगा। पूजा पाठ के दौरान करीब एक घंटे तक घर का अन्य कोई व्यक्ति कमरे में न आए। पूजा पाठ के दौरान महिला के साथ तांत्रिक अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर कहा कि देवी जी जो कुछ करें, करने देना वरना पूजा सफल नहीं होगी।
 

आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद महिला कमरे से बाहर निकलकर पति से आपबीती बताई। जानकारी मिलने पर घरवालों ने तांत्रिक को दबोच लिया और जमकर पिटाई की। पति के मुताबिक उसकी पत्नी की मानसिक हालात ठीक नहीं थी। किसी ने उसे बताया कि फतेहपुर का एक तांत्रिक इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है। पति अपने एक साथी के साथ जाफरगंज थाना अंतर्गत अधौतपुर गांव निवासी दरबारी निषाद के पुत्र तांत्रिक दयाराम से मिला।
वहीं इस घटना के बारे में पति ने तत्काल जानकारी यूपी-100 पुलिस टीम और थाने में दी। पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुराचार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष शिवप्रसाद ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

हैरानी तो इस बात की होती है की समाज में तमाम इस तरह की खबरों के आने के बावजूद लोग सतर्क क्‍यों नहीं होते वहीं ये भी सवाल उठता है कि लोग किसी बिमारी का इलाज मेडिकल में जाकर कराने के बजाय तांत्रिक के चक्‍कर में क्‍यों पड़ते हैं।