त्रिपुरा में जीत के बाद प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्रिपुरा में जो इस बार हुआ है, वह
ऐतिहासिक है। हमारी पार्टी त्रिपुरा को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी।
पीएम मोदी ने लिखा कि पार्टी ने त्रिपुरा में शून्य से शिखर तक का सफर तय
किया है। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार राज्य में गुड गवर्नेंस देने का काम
करेगी।
बीजेपी ने लेफ्ट को उखाड़ फैंका
आपको बतां दे कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में आज मतगणना हो रही है। सबसे चौंकाने वाले नजीते त्रिपुरा में देखने को मिले हैं। जहां लंबे वक्त से सत्ता में रही लेफ्ट को उखाड़ कर बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती नजर आ रही है। कुल 59 सीटों पर हुए मतदान में से 41 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए है तो वहीं लेफ्ट महज 18 सीटों पर ही बढ़त बना सकी है।