कांग्रेस सरकार के द्वारा पंजाब में चलायी गयी एक घर में एक नौकरी (हर घर में एक कैप्टन)
योजना यह योजना पहले विधानसभा क्षेत्र गुरदासपुर में हलका प्रधान
बरिंंदरमीत सिंह पाहड़ा के नेतृत्व में लांच की गई। इस दौरान लेबर सेल
पंजाब के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा भी थे।
हर
घर में नौकरी पक्की के तहत बेरोजगार नौजवानों के फार्म भरे जा रहे है।
कांग्रेस सरकार का कहना है की जिन लोगो के फार्म भरे जाएंगे उन्हें कैप्टन
सरकार आने पर इस पहल के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्होंने यह भी
कह है की जब तक नौकरी नहीं दी जाती तब तक सभी को 2500 रुपए मासिक भत्ता
दिया जाएगा।