PNB Scam- CBI ने RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर से की पूछताछ

pnb fraud cbi questions former rbi deputy governor 

पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) घोटाले में भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के पूर्व डिप्‍टी गवर्नर हारुन राशिद खान से CBI ने पूछताछ की है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को भी मुंबई ऑफिस में रिजर्व बैंक के 4 वरिष्ठ अधिकारियों से पूछताछ की थी।

सी.बी.आई. ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की संलिप्तता वाले बैंक धोखाधड़ी मामले में आर.बी.आई. के पूर्व डेप्युटी गवर्नर से पूछताछ की है। अरबपति जूलर्स नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने पी.एन.बी. के मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर 13 हजार करोड़ से अधिक के बैंक फ्रॉड को अंजाम दिया था।

इन अधिकारियों से भी की गई पूछताछ
गुरुवार को जिन अधिकारियों से पूछताछ हुई उनमें आर.बी.आई. के 3 मुख्य महाप्रबंधक और एक महाप्रबंधक शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि आर.बी.आई. अधिकारियों से हीरा कारोबारी चोकसी समूह की कंपनियों को 80:20 स्वर्ण आयात योजना को लेकर कथित लाभ पहुंचाने के बारे में भी पूछताछ की गई।