जम्मू कश्मीरः BSF के करारे जवाब के बाद पाकिस्तान सीजफायर को राजी

जम्मू के आरएसपुरा में सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) और पाकिस्तान की झेलम रेंजर्स के सेक्टर कमांडरों ने मुलाक़ात कर सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा की. मीटिंग भारतीय समय के अनुसार 4 जून को शाम 5.30 पर शुरू हुई जो लगभग एक घंटे तक चली. मीटिंग में सीमा पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने पर सहमति जाहिर की गई. खासतौर पर दोनों तरफ के गांवों को फ़ायरिंग से बचाने और आपस में भरोसा बहाल करने के लिए हर स्तर पर चर्चा शुरू करने पर सहमति हुई. दोनों तरफ के सेक्टर कमांडरों ने 21 जून को दोबारा मुलाक़ात करने का भी फैसला किया.
बीएसएफ की तरफ से डीआईजी पीएस धीमान और रेंजर्स की तरफ से ब्रिगेडियर अमजद हुसैन ने मीटिंग में भाग लिया. मीटिंग की मांग पाकिस्तान रेंजर्स ने की थी जिसे बीएसएफ ने स्वीकार कर लिया था. 3 जून को सुबह 1.30 बजे पाकिस्तान ने अखनूर में बीएसएफ की चौकी पर हमला करके एएसआई सत्यनारायण यादव और कांस्टेबल विजय पांडे की हत्या कर दी थी. इसके अलावा परगवाल गांव में जबरदस्त गोलाबारी की थी.

पाकिस्तान पिछले 15 दिन से जम्मू के अरनिया, आरएसपुरा, सांबा इलाक़े में सीमा के पास मौजूद गांवों को निशाना बनाकर भारी हथियारों से गोलाबारी कर रहा था जिससे गांवों से पलायन की हालत पैदा हो गई थी. 3 जून की फ़ायरिंग के बाद बीएसएफ ने जबरदस्त जवाबी हमला किया था जिससे पाकिस्तान की कई चौकियों को भारी नुकसान हुआ है. इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने बातचीन करने की मंशा ज़ाहिर की थी. 
भारतीय सुरक्षा बलों ने रमज़ान के दौरान कश्मीर घाटी में अपने ऑपरेशनों को स्थगित किया है. लेकिन इसका जवाब पाकिस्तान और आतंकवादियों ने अपने हमले तेज़ करके दिया है. पाकिस्तान पूरी एलओसी पर जबरदस्त गोलाबारी कर रहा है. वहीं घाटी में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर लगातार ग्रेनेड और पेट्रोल बमों से हमले कर रहे हैं.