बच्चे की चतुराई के कायल हुए आनंद महिन्द्रा, दे दिया नौकरी का ऑफर

महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अक्सर दिलचस्प पोस्ट करते हैं और वह काफी पसंद भी की जाती है। इस बार फिर उनका ट्वीट बेहद पसंद किया जा रहा है। इस बार उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक छोटा बच्चा बेड पर है और वह बेड से उतरना चाहता है लेकिन बेड की उंचाई अधिक होने की वजह से वो उतर नहीं पाता।

बच्चा बेड पर पड़े तकियों को एक के बाद एक नीचे गिराता है और जब तकिए की उंचाई अधिक हो जाती है तो वो आसानी से बेड पर से उतर जाता है। बच्चे के इंटेलिजेंस से प्रभावित महिंद्रा ने यहां तक कहा कि वह उसे हायर करना पसंद करेंगे। 

आनंद महिंद्रा ने विडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ओके, कॉलेज पूरा करने के बाद मैं इस बच्चे को हायर करने के लिए एक अग्रिम कॉन्ट्रैक्ट करना चाहता हूं। वह हमारे सभी प्रॉजेक्ट्स की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करेगा। लिटिल जीनियस...' 

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी रोचक रिप्लाई दिया। ऐश्वर्या नाम की एक यूजर ने कहा, 'कसम से यह मेरे बचपन का विडियो है। सर मैं आपको कब जॉइन कर सकती हूं।' आनंद ने जवाब दिया, 'यह अच्छा प्रयास है। तुम भी लगभग उसी की तरह चालाक हो।'
एक अन्य यूजर श्रीकांत ने एक और बच्चे का तकिए के सहारे बेड से उतरते विडियो शेयर किया और लिखा, 'इसे भी हायर करें'। आनंद महिंद्रा ने पिछले दिनों हरियाणा में जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले नरसी राम को नया ' जख्मी जूतों का अस्पताल' गिफ्ट किया।