ब्रिटेन में एक बाप-बेटे को जूते पहनने से डर लगता है वहां एक टॉम बेकर और
उनके 9 साल के बेटे टिमूदी को जूते पहनने से डर लगता है। दोनों के पैरों को
ऐसा हाल है कि देखने वाले भी डर जाते हैं।
दोनों बाप-बेटों को दुनिया की सबसे दुर्लभ किस्म की बीमारी Pachyonychia
Congenita है। दुनियाभर में अरबों लोगों में अबतक 600 लोगों के ये बीमारी
होने के मामले सामने आए हैं। इस बीमारी के कारण उन्हें काफी तकलीफ का सामना
करना पड़ता है।
साइंटिस्ट के मुताबिक यह एक तरीके का जैनेटिक डिसॉर्डर है जो व्यक्ति के
जीन्स को प्रभावित करता है। इस डिसॉर्डर से व्यक्ति के शरीर में Keratin
नामक तत्व पैदा होता है, जो नाखूनों और चमड़ी में पाया जाता है।
इस बीमारी से परेशान टिम और उनके बेटे को हर हफ्ते अपने पैरों की चमड़ी
कटवानी होती है। दोनों को इतना दर्द होता है कि वे सो भी नहीं पाते हैं।
टॉम कहते हैं कि वे ज्यादा देर चल भी नहीं पाते हैं, क्योंकि ऐसा करने से
उनके पैरों चमड़ी टूटने लगती है और इसका दर्द असहनीय होता है।