CBI चीफ आलोक वर्मा को हटाया गया, सेलेक्‍शन कमेटी ने लिया फैसला

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) चीफ आलोक वर्मा को पद से हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे और जस्टिस एके सीकरी की सदस्‍यता वाली सलेक्‍शन कमिटी में यह फैसला लिया गया। बता दें कि ये बैठक पीएम मोदी के आवास पर करीब ढाई घंटे तक चली।

बताया जा रहा है कि सीवीसी की रिपोर्ट के आधार पर वर्मा की छुट्टी की गई। 77 दिन बाद बुधवार को ड्यूटी पर लौटे आलोक वर्मा ने पहले तो तत्कालीन अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा किए गए लगभग सभी ट्रांसफर ऑर्डर को निरस्त कर दिया। इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को उन्होंने पांच अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।

 जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा ने जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है उनके नाम जेडी अजय भटनागर, डीआईजी एमके सिन्हा, डीआईजी तरुण गउबा, जेडी मुरुगसन और एके शर्मा शामिल हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने के सरकारी आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया था। आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच तकरार शुरू होने के बाद सरकार ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था और उनके सारे अधिकार छीन लिए गए थे।