PM मोदी ने कहा- अभी से हार के बहाने खोजने लगा विपक्ष, EVM को बता रहा विलन

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां ना सिर्फ एक्शन मोड में हैं, बल्कि अपने-अपने को पीएम का दावेदार समझते हुए अलग-अलग बड़े समारोह तक कर रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज विपक्ष पर करारा तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोगों ने चुनाव से पहले ही हार के बहाने खोज लिए लिए हैं। ये लोग अभी से ईवीएम पर सवाल उठाने लग गए हैं।

शनिवार को कोलकाता में ममता बनर्जी के मंच पर जुटे विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, कि उन्होंने भी गठबंधन किया है और हमने भी किया है। उन्होंने दलों के साथ गठबंधन किया है और हमने देश की सवा सौ करोड़ जनता से किया है। आप लोग बताइए कौन सा गठबंधन ज्यादा बढ़िया है।’

पीएम मोदी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाने पर विपक्ष को घेरते हुए कहा, ‘ये लोग अभी से ही हार (2019 लोकसभा चुनाव) को लेकर बहाने खोजने लगे हैं। ईवीएम को विलन बताने लगे हैं। यह स्वाभाविक है कि हर राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जब कुछ दलों को जनता का आशीर्वाद मिलता तो वे परेशान हो जाते हैं। वे लोग जनता को बेवकूफ समझते हैं और इसलिए रंग बदल रहे हैं।’

ये नामदारों का बंधन है…अद्भुत संगम है’

इस दौरान ममता की रैली पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘वहां मंच पर मौजूद नेताओं में ज्यादातर लोग किसी बड़े नेता के बेटे थे। कुछ ऐसे भी थे जो अपने बेटे-बेटी को सेट करने में लगे हैं। उनके पास धनशक्ति है और हमारे पास जनशक्ति है।’ महागठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, ‘ये गठबंधन एक अनोखा बंधन है। ये बंधन तो नामदारों का बंधन है। ये बंधन तो भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, घोटालों, नकारात्मकता और असमानता का गठबंधन है। ये एक अद्भुत संगम है।’

‘विपक्ष को किसी संस्था पर भरोसा नहीं’

पीएम ने कहा, विपक्ष के लोगों को किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं है, इसलिए ये संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं। विपक्ष की कोशिश को नकारात्मक बताते हुए मोदी ने कहा कि जिस मंच से ये लोग लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे थे, वहीं पर एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी। आखिर सच जुबान पर आ ही जाता है। बता दें कि लोकतांत्रिक जनता दल के संस्थापक और वरिष्ठ नेता शरद यादव ने राफेल पर मोदी सरकार को घेरने की जगह अपने भाषण में बोफोर्स घोटाले पर बोलने लगे। बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैं राफेल की बात कर रहा था।