जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में CRPF काफिले पर हुआ फिदायीन हमला, 40 से ज्यादा जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में CRPF 54 बटालियन की बस पर IED से बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। नेशनल हाईवे पर हुए इस बड़े आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं।

इस हमले में सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए हैं। इस बड़े हमले में 20 से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है। ब्लास्ट होने के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की।

हमला करने वाले आंतकी आदिल अहमद की तस्वीर को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने जारी किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ब्लास्ट इतना भयानक था कि बस को भी पहचानना भी मुश्किल है कि वो बस थी या मोटरसाइकिल। सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने बताया कि CRPF का यह काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। काफिले में करीब 2500 लोग थे।

बता दें कि अफजल गुरू की बरसी यानि 8 फरवरी को ही ख़ुफ़िया एजेंसियों ने आंतकी हमले को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया था, जिसमें IED के प्लांट होने का बात कही गई थी।

बता दें कि आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के वाहन पर गोलियां बरसाईं। श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा में यह आतंकवादी हमला हुआ।