गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक अल्पेश ठाकोर ने दिया पार्टी से इस्तीफा

गुजरात में कांग्रेस के विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के राधनपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बता दें कि अल्पेश ठाकोर द्वारा गठित ठाकोर सेना ने ही विधायक से पार्टी से इस्तीफा देने और 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था।

खबरों की मानें तो अल्पेश ठाकोर पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनके बजाय पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को तवज्जो दी। पार्टी ने साबरकांठा लोकसभा सीट से संगठन के एक सदस्य को टिकट देने की ठाकोर सेना की मांग को भी नजरअंदाज कर दिया।

गुजरात में एक प्रमुख ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद अल्पेश ठाकोर 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुये और पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे।