प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए में लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर
निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- जो जेल में हैं,
जो जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, जो बेल के लिए कोर्ट कचहरी के
चक्कर काट रहे हैं, वे केंद्र में एक मजबूत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त
नहीं करना चाहते। ये चाहें कितनी भी कोशिश कर लें, कालेधन और भ्रष्टाचार के
खिलाफ जो अभियान हमने चलाया हुआ है, उसकी रफ्तार धीमी नहीं पड़ेगी।
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘जितनी बड़ी
संख्या में आप लोग यहां आए हैं, वह कई लोगों के मुंह में कड़वाहट पैदा करने
वाला है। चार चरणों के चुनाव के बाद ये लोग चारों खाने चित हो चुके हैं।
अगले चरण में तय होना है कि इनकी हार कितनी बड़ी होगी और एनडीए की जीत
कितनी भव्य होगी।’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ताकत बढ़ाने का
मतलब है बिहार को फिर से पीछे ले जाना। नीतीश जी, पासवान जी सुशील जी, सभी
के प्रयत्नोें से बिहार ने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है। एनडीए की जीत को
लोग बेताब हैं। बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, उनकी ताकत
बढ़ाने का मतलब लूटपाट के दिन। वापस लाना, उनकी ताकत बढाने का मतलब,
हत्या, अपहरण, गुडागर्दी, घोटाला की वापसी।
पीेएम ने कहा कि भगोड़ों को भारत वापस आना ही होगा। मिशेल मामा को वापस
लाए, इनके चाचा को भी वापस लाएंगे। इनके लिए सत्ता से बड़ा देश भी नहीं,
केवल अपनी चिंता है। देश में ऐसी सरकार चाहिए जो हर हिंसा को खत्म करे।
आतंकवाद को कौन खत्म कर सकता-मोदी… लोगों ने लगाए मोदी मोदी के नारे।
देश के भीतर हो या बाहर आतंक की फैक्ट्री जहां होगी इस चौकीदार के
निशाने पर होगी। भारत को जहां से खतरा होगा, हम घर के घुस कर मारेंगे।
हमारी नीति स्पष्ट है। ये आतंकवाद पर कुछ नहीं कह सकते, पाक का नाम
सुनते ही इनके पैर कांपने लगते, इनकी सरकार डोलने लगती।