अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: PM मोदी करेंगे रांची में योगी, जानिए बाकी नेताओं का जमावड़ा

पीएम मोदी की पहल पर शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग 40 हजार लोग योग करेंगे। इसके सफल आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

रांची के उपायुक्त श्री राय महिमापत ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, अस्थायी शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और एनडीआरएफ के साथ सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री के साथ ये रहेंगे मंच पर

प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे।

योग शिविर में आने वालों के आवागमन हेतु मुफ्त बस सेवा का परिचालन 20 जून की रात्रि से होगा। योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे लगभग 40 हजार लोगों में से करीब 28 हजार सामान्य जन हैं। 10 हजार लोगों ने ऑनलाइन अप्लाई किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला बल, इंडिया रिजर्व बटालियन झारखंड आर्म्ड फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान कार्यक्रम स्थल पर तैनात किए गए हैं। 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर चेकिंग प्वाइंट पर 6-7 डीएफएमजी लगाए गए हैं।

कौन कहां करेगा योग-

जे.पी नड्डा और हर्षवर्धन- बीजेपी ऑफिस के सामने वाले पार्क में करेंगे योग। राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, उपराज्यपाल अनिल बैजल/जावडेकर- राजपथ पर योग करेंगे।

बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह रोहतक में योग करेंगे। नितिन गडकरी अपने गृह नगर नागपुर में योग करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्वी दिल्ली में करेंगी योग। नरेंद्र सिंह तोमर- तालकटोरा स्टेडियम, पीयूष गोयल- लोधी गार्डन, मुख्तार अब्बास नकवी- पटेल नगर, हरदीप सिंह पुरी- राजौरी गार्डन,महेश शर्मा- नोएडा सेक्टर 21,गाजियाबाद के कवि नगर में वीके सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सांसद डॉ. हर्षवर्धन भाजपा मुख्यालय में लोगों के साथ योग करेंगे।

दिल्ली के नजफगढ़ में किरन रिजिजू और अनुराग ठाकुर, तो वहीं हौजखास में रविशंकर प्रसाद योग करेंगे। तो वहीं दिल्ली के बुराड़ी में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ योग करेंगे।