अलीगढ़ कांड: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, भाजपा सांसद ने कहा आरोपी के खिलाफ ‘अपनी सैलरी से केस लड़वाउंगा’

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ जघन्य वारदात के बाद दो आरोपियों मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन अब तीसरे आरोपी मेंहदी हसन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में 4 आरोपी हैं। मेंहदी हसन के बारे जानकारी है कि वो आरोपी जाहिद का भाई है।

मेंहदी हसन को भीड़ ने उसी दिन पकड़ लिया था जिस दिन मृतक बच्ची का शव मिला था लेकिन वो भागने में कामयाब हो चुका था। फिलहाल अब मेंहदी हसन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन आरोपियों के केस लड़ने को लेकर अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने फैसला किया है कि इनका केस कोई नहीं लड़ेगा।

ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया है। एसोसिएशन के सचिव अनूप कौशिक ने बताया कि बार एसोसिएशन की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि कोई भी अधिवक्ता आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा बल्कि उनको फांसी तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

 अलीगढ़ सांसद ने कहा अपनी सैलरी से केस लड़वाउंगा

अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने परिवार की मदद करने को लेकर कहा कि, “प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार को सहायता दी गई है और यदि परिवार के पास पैसे न हुए तो मैं अपनी सैलरी से केस लड़वाउंगा। हमारे कई मंत्रियों ने बच्ची के परिजनों को मदद पहुँचाने को कहा है।”