आर्मी चीफ ने PAK को ललकारा, कहा- अब जमीन से आसमान तक होगा युद्ध

कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आर्मी चीफ बिपिन रावत का कहना है कि जिस तरह डिफेंस सेक्टर तेजी से तकनीकी तरक्की कर रहा है। भविष्य में होने वाले युद्ध और ज्यादा हिंसक और अप्रत्याशित होने तय हैं।

Army Chief General Bipin Rawat

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेना की आधुनिकता सेना की मजबूती में बड़ी भूमिका निभाएगी, ऐसे में सेना को बहुआयामी लड़ाईयां लड़नी पड़ सकती हैं और सेना को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Army Chief General Bipin Rawat

सेना प्रमुख ने कहा कि इंटरनेट और अंतरिक्ष भी आगे के युद्धों में लड़ाई के प्रमुख मैदान होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना भी बदलाव के दौर से गुजर रही है। स्पेस, साइबर और स्पेशल फोर्सेज के लिए अलग-अलग डिविजन बनाना जाहिर करता है कि सेनाओं में किस तरह के बदलाव आ रहे हैं।

army bipin rawat

पाक को सबक सिखाने में सक्षम
आर्मी चीफ ने कहा है कि सेना बदलाव के दौर में है। हम पाकिस्तान को उसकी गलतियों की सजा देने में सक्षम है। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि भारतीय सेना अब इतनी ताकतवर है कि पाक सेना की गलतियों का माकूल जवाब दे सकती है। उन्होंने कहा कि पाक ने समय-समय पर भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ने की कोशिश की है।

भारत के साथ युद्ध की गलती नहीं करेगा पाक 

आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को भी ललकारा है। उन्हें कहा है कि इसमें कोई संशय नहीं है कि पाकिस्तान अगर कोई भी गलती करता है तो उसे सजा मिलेगी। वे पहले भी एक कार्यक्रम में कह चुके हैं कि पाक फिर से कारगिल जैसे युद्ध को छेड़ने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि उसने इस समय ऐसा किया तो वह अच्छे से जानता है कि भारत उसका क्या अंजाम करेगा?