एयर इंडिया में विनिवेश पर बना पैनल, अमित शाह करेंगे नेतृत्व

एयर इंडिया में विनिवेश पर मंत्रियों के समूह का दोबारा गठन किया गया है। इस ग्रुप का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। साथ ही बता दें कि इस पैनल से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बाहर कर दिया गया है।

air india

ये पैनल एयर इंडिया की बिक्री के तौर-तरीकों पर काम करेगा। इस पैनल में अब चार मंत्री- अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया का सभी खर्च और आय अब केंद्र सरकार की सीधी देखरेख में होगी। अक्टूबर में EOI जारी होगा और लक्ष्य है कि 3 महीने में विनिवेश की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

air india

सूत्रों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों के लिए भी सरकार एयर इंडिया को लेकर विदेश में रोडशो कर सकती है। यही नहीं विनिवेश के दूसरे प्रयास में सरकार कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है।

सरकार की योजना फरवरी 2020 में पेश होने वाले वित्त बजट में Air India के विनिवेश की पूरी तस्वीर सामने पेश कर दी जाए।