भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मंगलवार को
बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था, जिसके बाद आज रिजर्व डे के तहत यह मैच
खेला जाना है। मैनचेस्टर में आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां कल समाप्त हुआ
था।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 211/5
बनाए थे, उसे आज 23 गेंदें और खेलनी है, जबकि भारतीय टीम पूरे 50 ओवर
खेलेगी।
मौसम की बात करें तो मैनचेस्टर में धूप खिल गई है। इस मुकाबले में टीम
इंडिया के स्पीड स्टार इंडिया जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया। वह इस वर्ल्ड
कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह इस
वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं।
NZ 239/8 (50)
Mitchell Santner- 9(6)
Trent Boult- 3(3)
Martin Guptill-1(14) c Kohli b Bumrah Henry Nicholls-28(51) b Ravindra Jadeja Kane Williamson-67(95) (c) c Ravindra Jadeja b Chahal Ross Taylor-74(90) run out (Ravindra Jadeja) James Neesham-12(18) c Karthik b Hardik Pandya Colin de Grandhomme-16(10) c Dhoni b Bhuvneshwar Tom Latham-10(11) (wk) c Ravindra Jadeja b Bhuvneshwar
Matt Henry- 1(2) c Kohli b Bhuvneshwar
Ross Taylor- 74(90) run out (Ravindra Jadeja) Tom Latham- 10(11) c Ravindra Jadeja b Bhuvneshwar
INDIA 211/Allout (49.3)
MS Dhoni- 50(72) run out (Guptill)
Yuzvendra Chahal-5(5) c Latham b Neesham
Bhuvneshwar Kumar- 0(1) b Lockie Ferguson
Ravindra Jadeja- 77(59) c Williamson b Boult
Hardik Pandya- 23(42) c Williamson b Santner
Rishabh Pant- 32(62) c de Grandhomme b Santner
Dinesh Karthik- 4(3) c Neesham b Matt Henry
K L Rahul- 1(7) c Latham b Matt Henry
Rohit Sharma- 1(4)c Latham b Matt Henry
Virat Kohli- 1(6) bw b Boult
इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन
फेंके थे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6
मेडन ओवर डाले थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के
मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं।
गेंदबाजों का काम लगभग पूरा, आज बल्ले से दिखाना है दम
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया इतिहास रचने से बस एक कदम
दूर है। विराट सेना के गेंदबाजों ने मंगलवार को लगभग पूरा काम कर दिया था,
अब आज बल्ले से दम दिखाना होगा।
मंगलवार को जिस वक्त बारिश के चलते मैच रुका उस दौरान न्यूजीलैंड की टीम
46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी, आज न्यूजीलैंड की
पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं
पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।