केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मध्यस्थता के दावे पर पलटवार किया है। कश्मीर
मध्यस्थता पर लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि ट्रंप का दावा झूठा है।
कश्मीर पर मध्यस्थता का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से
बातचीत होगी तो वो सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं पाक अधिकृत कश्मीर पर भी
बातचीत होगी।
उन्होंने कहा कि यह सच है जून के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
और ट्रंप के बीच मुलाकात हुई थी। लेकिन कश्मीर मुद्दा नहीं था। उन्होंने यह
भी कहा कि जिस वक्त ट्रंप और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी उस वक्त विदेश
मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे। ट्रंप के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
अपना बयान दे चुके हैं, और उससे ज्यादा विश्वसनीय बयान और कुछ नहीं हो सकता
है। ऐसे में पीएम मोदी के बयान देने का मतलब नहीं रह जाता है।
कश्मीर पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करने पर जोर देते हुए राजनाथ
ने कहा कि मध्यस्थता स्वीकार करने का का कोई प्रश्न नहीं होता। ऐसा करना
शिमला समझौते की प्रतिबद्धता से पीछे हटना होगा। उन्होंने कहा, ‘कश्मीर पर
हम किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेंगे। मध्यस्थता स्वीकार करने का तो
कोई प्रश्न ही नहीं उठता। हम राष्ट्रीय स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं
करेंगे।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि पाक से जब मेरी बात होगी तो कश्मीर पर ही
नहीं पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी।
इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत का पक्ष
रखा था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ कश्मीर पर बातचीत
नहीं की थी।