बीते बुधवार(17 जुलाई) को यूपी के संभल में पुलिसवालों पर हमला कर भागे 3
कैदियों में से एक कैदी को यूपी पुलिस ने मुठभेढ़ में ढेर कर दिया है। बता
दें कि बीती रात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेढ़ हुई, जिसमें पुलिस
ने ढाई लाख के इनामी बदमाश कमल को मार गिराया है।
यह मुठभेड़ शनिवार को रात सम्भल बार्डर पर आदमपुर क्षेत्र के लखनपुर पुल
के पास शेरगढ़ व इमरतपुर गांव के जंगल में हुई। तीसरे की तलाश में कांबिंग
चल रही है। इस दौरान बदमाशों की गोली लगने से रहरा चौकी पर तैनात सिपाही
प्रवीण कुमार घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर सम्भल पुलिस भी मौके
पर पहुंची। घायल सिपाही को अस्पताल भिजवाया।
एसपी सम्भल यमुना प्रसाद ने बताया कि अमरोहा और हमारी ज्वाइंट टीम ने
मुठभेड़ में सिपाहियों की हत्या करने का आरोपित कमल मार गिराया है। उसके
साथ मोटरसाइकिल पर मौजूद तीन अन्य बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है।
आधा घंटे बाद दूसरा बदमाश धर्मपाल भी मुठभेड़ में मारा गया। तीसरे की तलाश
चल रही है।
कमल तीन कैदियों में से एक है जो संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर
फरार हुआ था। बता दें कि 17 जुलाई को चन्दौसी में कोर्ट में पेशी के बाद
कैदियों ने दो पुलिसकर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर झोंक कर उनकी हत्या कर
दी थी। पुलिसकर्मियों की हत्या करने के बाद उनके हथियार लेकर तीन कैदी
फरार हो गए थे।
कैदियों के फरार होने के अलावा यूपी में बीते दिनों कई ऐसे वारदात हुए
हैं जो यूपी पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे थे। जिसके बाद से यूपी पुलिस हरकत
में आई और इस वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि पुलिस नेसंभल में फरार
तीनों बदमाशों के सर पर 2.5-2.5 लाख का इनाम घोषित किया था। पुलिस कैदियों
की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। डीजीपी ओपी सिंह ने फरार कैदियों
के जल्द पकड़ लिए जाने या मार गिराए जाने का दावा किया था।