अमरनाथ यात्रा: आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, पर्यटकों को वापस जाने की सलाह

15 अगस्त तक चलने वाले अमरनाथ यात्रा को बीच में ही रोकना का फैसला लिया गया है और सरकार ने अमरनाथ यात्रियों से वापस जाने की सलाह दी है। आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और इस वजह से यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ये कदम उठाया गया है।

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने यात्रा को फिलहाल रोक दिया है और यात्रियों को वापस जाने की हिदायत दी गई है। दरअसल, सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली है, जिसके बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया।

अपने एडवाइजरी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा कि राज्य में बड़े आतंकी हमले इनपुट है, इसलिए आप लोग जल्द से जल्द अपनी यात्रा को पूरी करके लौट जाएं। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। ये यात्रा 15 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन रोक दी गई है।