मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को भारतीय सीमा से उस वक्त
गिरफ्तार किया गया जब वो अवैध तरीके से भारत के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे
थे। यह घटना तूतीकोरिन के बंदरगाह की है और अदीब गैर कानूनी तरीके से
भारतीय तटों तक पहुंचे थे।
अदीब को आईबी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है और इसके बारे में विदेश
मंत्रालय को सूचित किया जा चुका है। इस बीच, अदीब की गिरफ्तारी पर विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता
लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनकी सरकार से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे
कि क्या ये रिपोर्ट सच हैं ?
अदीब “विर्गो 9” नामक पोत से थूथुकुडी पहुंचे था. इसमें 10 लोग सवार थे।
अदीब को भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था और
मालदीव में जेल की सजा दी गई थी।