अब दुनिया के आगे गिड़गिड़ाए इमरान खान, ‘हिटलर से बचा लो!’

इमरान खान इस समय बेहद परेशान हैं। उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। भारत के खिलाफ उन्होंने जो भी कदम उठाए, उन सभी ने पाकिस्तान की इमेज और भी खराब कर दी। अब बेहद परेशान हाल इमरान ने दुनिया से गुहार लगाई है।

इमरान ने दुनिया से पूछा है कि क्या वह आज भी उसी तरह खामोश रहेगी जैसे हिटलर के वक्त थी? इमरान ने मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए जर्मनी के घटनाक्रम की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुनिया म्यूनिख में हिटलर के साथ खड़ी रही, वैसा ही इस मामले में भी हो रहा है। इमरान ने 370 हटाने के फैसले की तुलना जातीय नरसंहार से कर दी। इमरान विश्व के सामने गिड़गिड़ाने से पहले भारत के साथ रिश्ते खत्म करने के तमाम फैसले कर चुके हैं मगर उनके इन फैसलों का अमेरिका से लेकर रूस तक किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया।

इमरान ने आरएसएस की विचारधारा की नाजी विचारधारा से ही तुलना कर दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नाजियों ने आर्यों को सर्वश्रेष्ठ समझा था, कुछ उसी विचारधारा पर आरएसएस भी काम कर रहा है। इमरान ने अपना डर जाहिर किया कि यह सोच सिर्फ हिंदुस्तान में ही मुसलमानों को टारगेट नहीं करेगी बल्कि पाकिस्तान को भी निशाने पर लेगी।

imran khan

इससे पहले पाकिस्तान को अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ, रूस समेत तमाम इस्लामिक मुल्क भी इस मामले में झटका दे चुके हैं। सभी ने एक सुर से कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला करार दिया और हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। उधर पाकिस्तान में भी इमरान की जमकर किरकिरी हो रही है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां इमरान खान को कश्मीर के मोर्चे पर बुरी तरह से फेल बता चुकीं हैं। ऐसे में चारों तरफ से फंसे हुए इमरान अब दुनिया के आगे हाथ फैलाकर मदद की भीख मांग रहे हैं।