कांग्रेस विधायक की शर्मनाक करतूत, Air India की महिला कर्मचारी को दी गालियां

पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भुपेश बघेल सरकार के मंत्री लखमा टीचर्स डे के मौके पर बच्चों को बता रहे थे कि अगर नेता बनना है तो फिर एसपी या कलक्टर का कॉलर पकड़ो। जब ये वीडिया वायरल हुआ तो मंत्री ने कहा था कि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर ने एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की है।

vinod chandrakar

एयर इंडिया की ओर से दावा किया गया है कि 7 सितंबर को एमएलए चंद्राकर अपने पांच साथियों के साथ रायपुर से रांची जाने वाले थे। फ्लाइट लेने के लिए एक घंटे लेट पहुंचे विधायक को जब महिला कर्मचारी ने जानकारी दी तो विधायक भड़क गए। आरोप है कि गुस्‍साए कांग्रेस विधायक ने गुस्‍से में आकर महिला कर्मचारी को गालियां तक दे डालीं।

air india

एयर इंडिया ने बताया कि विधायक का बोर्डिंग टाइम 5:30 बजे था, लेकिन व‍ह एक घंटे लेट 6:30 पर एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर जब एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि वह काफी लेट हैं और फ्लाइट रवाना कर दी गई है तो नेताजी ने आपा खो दिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सीआईएसएफ को हस्‍तक्षेप कर महिला कर्मचारी को बचाना पड़ा।

एयर इंडिया ने विधायक को पाया दोषी

vinod 1

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती जांच में विधायक को दोषी पाया गया है। एयर इंडिया प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है और विस्तृत जांच का आदेश दिया है। अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।