पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें भुपेश बघेल सरकार के मंत्री
लखमा टीचर्स डे के मौके पर बच्चों को बता रहे थे कि अगर नेता बनना है तो
फिर एसपी या कलक्टर का कॉलर पकड़ो। जब ये वीडिया वायरल हुआ तो मंत्री ने
कहा था कि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। अब छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक
विनोद चंद्राकर ने एयर इंडिया की एक महिला कर्मचारी के साथ बदसलूकी की है।
एयर इंडिया की ओर से दावा किया गया है कि 7 सितंबर को एमएलए चंद्राकर
अपने पांच साथियों के साथ रायपुर से रांची जाने वाले थे। फ्लाइट लेने के
लिए एक घंटे लेट पहुंचे विधायक को जब महिला कर्मचारी ने जानकारी दी तो
विधायक भड़क गए। आरोप है कि गुस्साए कांग्रेस विधायक ने गुस्से में आकर
महिला कर्मचारी को गालियां तक दे डालीं।
एयर इंडिया ने बताया कि विधायक का बोर्डिंग टाइम 5:30 बजे था, लेकिन वह
एक घंटे लेट 6:30 पर एयरपोर्ट पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर जब एयर इंडिया
के कर्मचारियों ने कहा कि वह काफी लेट हैं और फ्लाइट रवाना कर दी गई है तो
नेताजी ने आपा खो दिया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सीआईएसएफ को
हस्तक्षेप कर महिला कर्मचारी को बचाना पड़ा।
एयर इंडिया ने विधायक को पाया दोषी
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती जांच में
विधायक को दोषी पाया गया है। एयर इंडिया प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है
और विस्तृत जांच का आदेश दिया है। अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की
कार्रवाई की जाएगी।