पाकिस्तान ने कबूला सच, पाक विदेश मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का राज्य

धारा 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान आए दिन कुछ ऐसा कर जाता है जिससे पूरी दुनिया में पाकिस्तान की जमकर बेज्जती हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री समेत वहां के नेता भी अपने बड़बोलेपन के लिए काफी ज्यादा मशहूर हो गए हैं।

pm modi imran khan

लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने मुंह से ही सच कबूल लिया है और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में कबूल किया कि जम्मू कश्मीर भारत का राज्य है।

पाकिस्तान ने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में कश्मीर का मुद्दा उठाया है. वहीं पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर को भारत का हिस्सा माना है। UNHRC में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का राज्य है।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भारत दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि कश्मीर में जीवन फिर से सामान्य हो गया है। अगर ऐसा है तो भारत अपने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मीडिया, एनजीओ और सिविल सोसाइटीज को जाने क्यों नहीं दे रहा, ताकि वे वहां का हाल देख सकें।’

shah mehmood 1.JPG

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान ने दोबारा कश्मीर राग अलापा है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बेबुनियादी आरोप लगाते हुए कहा कि कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन हो रहा है और परिषद् मानवाधिकार के उल्लंघन पर ध्यान दे। हम इस पर संयुक्त जांच समिति के गठन की मांग करते हैं।

imran khan 1

पाकिस्तान ने यूएनएचआरसी से कहा कि वह कश्मीर के मुद्दे पर चुप न बैठे। बैठक के दौरान पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है। उसने कश्मीर को दुनिया की सबसे बड़ी जेल बताते हुए मानवाधिकारों की कब्रगाह बताया। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर में प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन भारत सरकार ने एक से अधिक बार स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के इशारे पर कश्मीर में अशांति न फैले सके, इसलिए इन प्रतिबंधों को लगाया गया और स्थिति के हिसाब से इनमें अब ढील भी दी जा रही है।