प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दरियादिली की वजह से दुनियाभर में मशहूर
हैं और पीएम मोदी अपने समर्थकों को कभी निराश नहीं करते हैं। कई ऐसे मौके
आए हैं जब पीएम मोदी ने अचानक से कोई फैसला लेकर सभी को चौंकाया है। अब एक
और मामला सामने आया है जिसमें तमिलनाडु के एक शख्स ने पीएम मोदी को अपनी
बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड भेजा था। अब पीएमओ की तरफ से पत्र लिखकर उस
शख्स को जवाब दिया गया है।
तमिलनाडु के एक शख्स ने अपनी बेटी की शादी में अपने दोस्तों और
रिश्तेदारों के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण
भेजा है। वेल्लोर के रहने वाले पूर्व मेडिकल रिसर्चर और सुपरवाइजर टीएस
राजशेखरन की बेटी का विवाह 11 सितंबर को है। उन्होंने बेटी राजश्री की
शादी में पीएम मोदी को बुलावा भेजा है।
इस परिवार को ये उम्मीद भी नहीं थी कि उन्हें पीएमओ की ओर से अपने
न्योते का जवाब मिलेगा, लेकिन पिछले शनिवार 7 सितंबर को इस निमंत्रण पर
परिवार को पीएम मोदी की ओर से एक पत्र मिला। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की ओर
से लिखा था, इस पवित्र और पावन मौके पर बुलाने के लिए धन्यवाद। ये जानकर
बहुत खुशी हुई कि आपकी बेटी राजश्री की शादी डॉ. सुदर्शन के साथ हो रही है।
इस पत्र में वर और वधु को उनके दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए
लिखा है कि दोनों का जीवन मंगलमय हो और उन्हें ढेरों खुशियां मिलें।
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मिले इस पत्र को अब ये परिवार फ्रेम कराकर
रखना चाहता है। परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात का पता था कि
प्रधानमंत्री के पहले से ही कार्यक्रम तय होते हैं। उनका आना तो यहां पर
संभव नहीं होता। लेकिन उन्होंने हमारे लिए पत्र भेजा, ये किसी अचंभे से कम
नहीं है।
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार 11 सितंबर को मथुरा में रहेंगे। यहां पर वह
नेशनल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (NADCP) लॉन्च करेंगे। इसकी घोषणा इस
सरकार की पहली ही कैबिनेट मीटिंग के बाद की गई थी।