उद्धव ठाकरे का सीएम बनना तय, संजय राउत ने भाजपा को घेरा

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच अब ये तय माना जा रहा है कि राज्य में शिवसेना की अगुवाई में सरकार बनना तय है। इसके साथ ही ये भी माना जा रहा है कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। इस गठबंधन में शिवसेना के साथ एनसीपी और कांग्रेस शामिल है।

Congress Shivsena NCP

शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। सामना में लिखा गया है कि आज रोजगार मर चुका है। इसके अलावा जीएसटी क्लेक्शन, बीपीसीएल, नौकरियां समेत कई मसलों पर सरकार को घेरा गया है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा है, अहंकार के लिए नहीं स्वाभिमान के लिए।

मंत्रालयों पर अभी फैसला नहीं

shivsena congress NCP

एनसीपी-कांग्रेस लगातार बैठक कर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा कर रही थीं। मुख्यमंत्री पद पर तो शिवसेना का नाम फाइनल माना जा रहा है, लेकिन बाकी मंत्रालयों पर अभी बात अटकी है। हालांकि, एनसीपी-कांग्रेस डिप्टी सीएम पद ले सकते हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से मांग है कि मंत्रालय बराबरी के हिसाब से बंटे और 14-14-14 का फॉर्मूला अपनाया जाए।