लॉकडाउन के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी को क्यों लिखी चिट्ठी, जानिए वजह

कोरोनावायरस संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 से जुड़े कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मुसीबत की घड़ी में हम सरकार के साथ हैं। हम सरकार के साथ मिलकर इस चुनौती से लड़ेंगे।
Rahul Gandhi and Narendra Modi
राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि पूरे देश में पूरी तरह से लॉकडाउन करने के बजाए गरीबों के हित में कुछ कदम उठाने की जरूरत है। लॉकडाउन के बाद से ही देश के तमाम हिस्सों से गरीबों को परेशानी होने की खबरें आ रही हैं। शनिवार शाम तो आनंद विहार पर अपने घरों को लौट रहे दिहाड़ी-मजदूर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इससे पहले दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर भी सैकड़ों लोग सड़कों पर थे, जो पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे।
राहुल ने महामारी को लेकर सरकार के वित्तीय पैकेज की घोषणा की सराहना की और कहा कि अब इस पैकेज का शीघ्र वितरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेंटिलेटर का उत्पादन बढ़ाने, अधिक परीक्षण करने और अधिक बड़ी क्षमता वाले अस्पताल स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
Coronavirus

बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से 25 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 के करीब जा पहुंचा है।