देश के इतिहास में पहला मौका आने जा रहा है, जब कोरोना वायरस (corona Virus) से युद्ध के खिलाफ आज जनता के लिए 22 मार्च को जनता द्वारा कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) की अपील पर जनता कर्फ्यू के लिए देश तैयार है. मुंबई में तो इसकी शुरुआत हो भी चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई को आज से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में जनता कर्फ्यू की तैयारी है. लोगों से अपील की गई है कि सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलें, ऐसा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किया गया है. देश के इतिहास में ये पहला मौका है जब लोग खुद से खुद पर कर्फ्यू लगाएंगे और उसका पालन करेंगे. देश की राजधानी दिल्ली भी कल के जनता कर्फ्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जनता कर्फ्यू के दिन देश में ट्रेन नहीं चलेंगी. सिर्फ वहीं ट्रेनें चलेंगी जो एक दिन पहले शुरू हुई थीं और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंची हैं. हर दिन देशभर में 13 हजार रेलगाड़ियां पटरियों पर दौड़ती हैं इनमें से 80 फ़ीसदी गाड़ियां रविवार यानी कल बंद रहेंगी. रेलवे के अलावा कई राज्यों ने जनता कर्फ्यू के दिन बस सेवा भी बंद रखने का फैसला किया है.
दिल्ली में कल मेट्रो नहीं चलेगी
सोमवार 23 मार्च को भी दिल्ली मेट्रो सेवा पर आंशिक प्रतिबंध रहेगा. 23 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक दिल्ली मेट्रो सेवा बंद रहेगी. सोमवार सुबह 8-10 बजे तक और शाम 4-8 बजे तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवा मिलेगी. सभी मेट्रो पार्किंग भी सोमवार को बंद रहेंगी. 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' के दिन दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद रहेगी.