मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं। सिंधिया गुट के 22 कांग्रेस बागी विधायक मध्य प्रदेश छोड़कर बेंगलुरु में ठहरे हुए हैं। इन सबके बीच एक तरफ जहां कमलनाथ को अपनी कुर्सी बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ MP के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाथ में बल्ला लेकर चौके-छक्के जड़ते नजर आए।

बता दें कि मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच ग्रेसेस रिजॉर्ट में भाजपा विधायक क्रिकेट का मजा लेते नजर आए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं इसका एक वीडियो खुद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है और लिखा है कि, “और ये गया…”

माना जा रहा है कि जहां कमलनाथ अपनी सरकार बचाने को लेकर मुसीबत में है तो वहीं शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर काफी आश्वस्त हैं। इसी का नतीजा है कि उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “और ये गया…”
आपको बता दें कि क्रिकेट खेलने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इनमें से एक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की बॉल पर शिवराज सिंह चौहान छक्का मारते दिखे जबकि दूसरे वीडियो में शिवराज की गेंदबाजी पर वीडी शर्मा बल्लेबाजी और भाजपा विधायक फील्डिंग करते दिखे।
दरअसल, भाजपा के करीब 100 विधायक सीहोर के ग्रेसेस रिजॉर्ट और क्रिसेंट रिजॉर्ट में हैं। वहीं, कांग्रेस के विधायक होटल मैरिएट में 4 दिनों से ठहरे हुए हैं।

वहीं दिग्विजय सिंह के बेंगलुरु जाने से जुड़े सवाल पर शिवराज ने कहा, ‘दिग्विजय सिंह देश के सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं। अब उन्हें विधायकों की याद आ रही है। कमलनाथ सरकार ने प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया। अब सीएम कमलनाथ हड़बड़ी में हैं। कल तक कोई फैसला नहीं किया। अब बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं।’