लॉकडाउन में तोड़फोड़ करने वालों पर चला योगी सरकार का हथौड़ा, करनी होगी नुकसान की भरपाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन तोड़ने वालों पर जमकर हथौड़ा चलाया है। सरकार ने एकदम साफ कर दिया है कि पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों पर कोई हमला करे तो उसके खिलाफ रासुका और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि जो भी उपद्रवी तोड़फोड़ करें, उसके नुकसान की भरपाई उनसे वसूली करके की जाए।
up cm yogi adityanath
इतना ही नहीं नुकसान की भरपाई ना देने वाले उपद्रवियों की संपत्ति ज़ब्त की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि पूरे प्रदेश में सुनिश्चित किया जाए कि स्वास्थ्य टीम के साथ पुलिस टीम भी मौके पर जाए, साथ ही लॉकडाउन का अनुपालन शक्ति से कराया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जनता को आवश्यक सामग्री आसानी से उपलब्ध कराई जाए।
सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि हॉटस्पॉट क्षेत्र को पूरी तरह से सील किया जाए। उस क्षेत्र में आवागमन को पूरी तरह से सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।