देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार, अब तक 600 से ज्यादा की गई जान

कोरोना वायरस के चलते बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 1486 नए केस आए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणा मंत्रालय के मुताबिक, इसके बाद अब भारत में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 20,471 हो गए हैं। इनमें 15859 सक्रिय केस हैं जबकि 3959 लोगों का इलाज कर ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है। कोरोना से देशभर में अब तक 652 लोगों की मौत हुई है।

केरल में 11 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
केरल में 11 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ ही बुधवार को राज्य में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 437 हो गई है। कोझीकोड़ मेडिकल कालेज के 2 हाउस सर्जनों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों ने राज्य से बाहर की यात्रा की थी। राज्य में सामने आए ताजा मामलों में से कन्नूर में सात, कोझीकोड़ में दो जबकि कोट्टायम एवं मलप्पुरम में एक एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।  एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में 29 हजार लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 346 अस्पतालों में हैं । 

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 27 नए मामले 
जम्मू कश्मीर में 27 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के मामले 400 को पार कर गए। सरकारी प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा, '' आज (बुधवार को) कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए।उन्होंने बताया कि अब जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 407 हो गये हैं जिनमें से 56 मरीज जम्मू संभाग से और 351 कश्मीर संभाग के हैं। सरकार द्वारा स्थापित पृथक वास केंद्रों और या घरों में ही पृथक वास में 62000 से अधिक लोग निगरानी में हैं।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 33 और मामले सामने आए
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के कुल 33 मामले सामने आये है जिनमें से 15 नये मामले केवल चेन्नई में सामने आए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 18 लोगों की मौत हुई है। बुलेटिन में कहा गया है कि इन नये मामलों को मिलाकर इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,629 हो गई है। चेन्नई में नये मामलों को मिलाकर कुल मामलों की संख्या 373 हो गई है। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस के 76 नये मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सामने आये 33 नए मामलों में 10 महिलाएं और शेष पुरुष हैं। इसमें कहा गया है कि लगभग 23,760 लोग घरों में पृथक है जबकि 155 लोग सरकारी केन्द्रों में क्वारंटाइन में है।
गुजरात में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 95 हुई
गुजरात में बुधवार को 94 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,272 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि कोरोना वायरस से पांच और मरीजों की मौत के साथ मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। अब तक 144 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में अब भी 2,033 लोगों का इलाज चल रहा हैं तथा कुल 38,059 लोगों की जांच की गई है। 94 नए मामलों में से अहमदाबाद से 61, सूरत से 17, वडोदरा से आठ, अरावली से पांच, बोटाड से दो और राजकोट से एक मामला सामने आया।

जिलेवार अभी तक अहमदाबाद से 1,434 मामले, सूरत से 364, वडोदरा से 207, राजकोट से 41, भावनगर से 32, आनंद से 28, भारूच से 24, गांधीनगर और अरावली से 17-17, पाटण तथा बनासकांठा से 15-15 तथा नर्मदा से 12 और पंचमहल से 11 मामले सामने आए हैं।इसके अलावा बोटाड से नौ मामले, छोटा उदयपुर और मेहसाणा से सात-सात, कच्छ से छह, दाहोद से चार, पोरबंदर, गिर सोमनाथ, खेड़ा, साबरकांठा, महीसागर तथा वलसाड से तीन-तीन और जामनगर, मोरबी, तापी तथा नवसारी से एक-एक मामला सामने आया।जिन पांच और लोगों की मौत हुई है उनमें से चार अहमदाबाद से जबकि एक वलसाड के मरीज की सूरत के एक अस्पताल में मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि वलसाड के 21 वर्षीय मरीज को ब्रेन ट्यूमर भी था जबकि अहमदाबाद के 52 वर्षीय मरीज को लीवर की बीमारी थी। तीन अन्य मृतकों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी।अहमदाबाद में अभी तक 57 लोगों की मौत हुई है।