केंद्र सरकार ने किया साफ, कोरोना पर लगाम के बाद ही हटेगी विमान सेवा से रोक

केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना पर लगाम लगने से पहले विमान सेवा को दोबारा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। नागरिक उड्यन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा से प्रतिबंध तभी हटाया जाएगा जब सरकार विश्वास में आ जाएगी कि कोरोना को नियंत्रित कर लिया गया है और भारतीय के लिए कोई खतरा नहीं है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई कंपनियों ने 4 मई से घरेलू विमानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
singapore  direct  flight

'तभी रोक हटेगी जब नहीं होगा खतरा'

एक के बाद एक कई ट्वीट में मंत्री ने कहा कि एयरलाइंस कंपनियों के लिए रविवार को आदेश जारी किया गया है और उन्हें बुकिंग शुरू करने से रोका गया है। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर करना चाहता हूं कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश में विमान सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है और इसे तभी हटाया जाएगा जब हम विश्वास में होंगे कि कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित कर लिया गया है और इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं है।'


Since some airlines did not heed our advisory & opened bookings & started collecting money from flyers, a directive was issued to them on 19th April restraining them from doing so. 


They were also informed that they will be given sufficient notice & time to commence bookings.
I want to once again say that flight restrictions that are in place as a result of India's fight against COVID19 will be lifted once we are confident that spread of the virus has been controlled & it poses no danger to our country & people.

459 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

'बुकिंग शुरू करने का दिया जाएगा समय'
मंत्री ने कहा, 'क्योंकि कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने हमारी सलाह को नहीं माना और बुकिंग शुरू कर दी और यात्रियों से पैसे एकत्रित करने लगे, उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए 19 अप्रैल को आदेश जारी किया गया है। उन्हें यह भी बताया गया है कि बुकिंग शुरू करने के लिए उन्हें पर्याप्त समय और नोटिस दिया जाएगा।'

डीजीसीए ने जारी किया आदेश
गौरतलब है कि सरकार की अडवाइजरी के बाद सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग रोक दी थी, लेकिन कई प्राइवेट कंपनियों ने इसे नजरअंदाज करते हुए बुकिंग चालू रखी। इसके बाद डीजीसीए ने रविवार को एक सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया, 'सभी एयरलाइंस को निर्देशित किया जा रहा है कि अभी टिकट बुकिंग ना करें।' 


कोरोना लॉकडाउन की वजह से है रोक 
लॉकडाउन लागू किए जाने की वजह से देशभर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं पर रोक है। इस दौरान केवल मालवाहक विमानों को उड़ान की छूट है। इस बीच कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर यह भी शिकायत की है कि एयरलाइन कंपनियां विमा