Corona virus से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए Google ने बनाया खास Doodle, जज्बे को किया सलाम

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों ने डॉक्टरों, नर्स और मेडिकल स्टॉफ का काम बढ़ा दिया है. डॉक्टर, नर्स दिन रात एक करके कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं. सर्च इंजन गूगल (Google) ने खास डूडल (Doodle) के जरिए डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टॉफ के जज्बे को सलाम किया है. महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर गूगल ने दूसरी बार डूडल बनाया है.

Corona virus से लड़ रहे डॉक्टरों के लिए Google ने बनाया खास Doodle, जज्बे को किया सलाम
वीडियो के जरिए जज्बे को सलाम

आज बनाए गए खास डूडल में गूगल ने एक वीडियो के जरिए देश के सभी मेडिकल स्टॉफ जो कोरोना के खिलाफ जंग में 24 घंटे तैनात हैं उन्हें शुक्रिया कहा है. इसके साथ ही इस वीडियों में लोगों को खास तरह की सावधानियां बरतने को कहा गया है. आज के गूगल डूडल पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले हो रहा है. यह वीडियो Thank you doctors, nurses and all healthcare workers के नाम से बनाया गया है.

आम जनता को दिया संदेश

गूगल डूडल के इस खास वीडियो में अलग-अलग डॉक्टर लोगों को सलाह देते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, 'यह समय है, एक देश के रूप में एकजुट होने का, शांत रहने का. आपके परिवार और देश का बचाव सिर्फ आपके हाथ में है. इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मदद की चीजों का इस्तेमाल वहां किया जाए जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो, जैसे मास्क और सैनिटाइजर.' देखिए VIDEO


आप हमारे लिए घर पर रहें

इस वीडियो में डॉक्टर आम जनता से कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'हम आपके लिए काम पर हैं, आप हमारे लिए घर पर रहें.'

भारत में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में मरीजों की संख्या 8447 जबकि मृतकों की संख्या 273 तक पहुंच गई है.