भारत में भी कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले बहुत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. पूरे देश में लॉकडाउन है. इस बीच कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से लॉकडाउन का उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां के चित्तपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को ताक पर रखकर भारी संख्या में लोग इक्ट्ठे हुए.
यहां के चित्तपुर में हर साल लगने वाला सिद्धलिंगेश्वर धार्मिक मेला महामारी के इस विकट समय में भी लॉकडाउन के बावजूद आयोजित किया गया. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
#Karnataka: People in large numbers today participated in a religious festival in Chitapur, Kalaburagi district, amid lockdown to contain COVId19 transmission
1,379 people are talking about this
बेंगलुरु महानगर पालिका ने 32 वार्ड को घोषित किया सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र
बेंगलुरु में कोरोना वायरस के 71 मामले सामने आने और संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने के साथ बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने 32 वार्ड को कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र (हॉटस्पॉट) घोषित कर दिया है. निकाय अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक में संक्रमण के सर्वाधिक मामले बेंगलुरु में हैं जिसके बाद मैसूरु में 58 मामले सामने आ चुके हैं. सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में कलबुर्गी भी शामिल है जहां संक्रमण के 17 मामलों की पुष्टि हुई है और तीन व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
BBMP के 32 वार्ड पूरी तरह से सील
बेंगलुरु के महापौर एम गौतम कुमार ने गुरुवार को कहा कि बीबीएमपी के 32 वार्ड पूरी तरह सील कर दिए गए हैं और इन क्षेत्रों में बड़े स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. कुमार ने कहा, 'जहां मरीज पाए गए हैं उसके तीन किलोमीटर के दायरे में हम प्रत्येक घर पर जाकर जांच कर रहे हैं. हमने वहां के निवासियों के घर तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए उचित व्यवस्था की है.'
उन्होंने कहा, 'हम इन 32 वार्ड में लोगों को समूह में बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. लोगों को नियम न तोड़ने देने के लिए बड़े स्तर पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं.'