देश में लॉकडाउन के बीच एक बॉलीवुड फिल्म की खूब चर्चा हो रही है। इसका नाम है 1971। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें मनोज बाजपेयी, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, कुमुद मिश्रा, पीयूष मिश्रा और मानव कौल जैसे सितारों ने काम किया था। इन दिनों यह फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में है और इसे खूब देखा जा रहा है। यूट्यूब पर अपलोड करने के दो हफ्ते में ही फिल्म को 1.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉकडाउन के बीच कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी से उनकी फिल्म '1971' को देखने की इच्छा जताई। इस फिल्म को बनाने वाले अमृत सागर ने दर्शकों की इच्छा को पूरी करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म को अपलोड कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते लोगों से फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।
Our film ‘1971’ has crossed 10 million views in 10 days!!! Thank you all! We are overwhelmed by your love and support! Stay home, Stay safe! #1971movie
Written by- #PiyushMishra
@BajpayeeManoj @Manavkaul19 @ravikishann @AmritSagar @akashschopra @chirucam @shamkaushal09
74 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
यहां पर देखें फिल्म
यह फिल्म 1971 की भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान में बंद युद्ध बंदियों पर आधारित है। सैनिकों की हालात बहुत खराब है और भारत सरकार का भी इन पर कोई ध्यान नहीं है। इसके बाद 6 कैदी पाकिस्तान जेल से भागते हैं। उनके भागने और उसके बाद उनके साथ हुए व्यवहार की कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है।
बता दें कि साल 2007 में रिलीज इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसे अमृत सागर और पीयूष मिश्रा ने मिलकर लिखा है। वहीं, अमृत सागर ने ही इसका डायरेक्शन किया था।