नसीरुद्दीन शाह बोले- अगर मैं उठूं और परफॉर्म ना कर पाऊं तो सुसाइड कर लूंगा

नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में काफी अच्छा काम किया है। वह हमेशा अपने काम पर पूरा फोकस रखते हैं। नसीरुद्दीन का कहना है कि वह हर दिन इस विश्वास के साथ उठते हैं कि उनके पास कुछ है जो वो दर्शकों को दे सकते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि इसी संदेह को पूरा करने के लिए मुझे अभी तक काम मिल रहा है। मेरे पास दर्शकों को देने के लिए कुछ है और मैं खुशनसीब हूं कि लोग मुझे देखना चाहते हैं। अच्छी बात ये है कि मैं अपने काम को पसंद भी करता हूं।'

                                                     -                                                                                                                                                                                               -

नसीरुद्दीन ने कहा, 'यहां परफॉर्मेंस के लिए कुछ है। मुझे लगता है कि मैं एक्टिंग के प्रति जुनूनी हूं। मुझे लगता है कि अगर मैं कल उठूं और परफॉर्म करने लायक नहीं रहूं तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसके बिना मेरा जीवन क्या होगा?' 
नसीरुद्धीन ने आगे कहा, 'मैं जब नए लोगों से मिलता हूं तो मेरे पास गिरीश कर्नाड, ओम पुरी, श्याम बेनेगल, सत्यदेव दुबे जैसे उदाहरण है। मैं जब युवा था, ये मेरे लिए आइडल थे। जब कोई संघर्ष कर रहा होता है तो प्रोत्साहन बहुत जरूरी होता है और इन लोगों ने हमेशा मुझे गाइड किया है।'
नसीरुद्दीन ने ये भी कहा कि मैंने मुश्किल दिनों में भी एक्टर बनने के लिए अपने संघर्ष को जारी रखा था इसलिए जब मैं नए एक्टर्स और फिल्म निर्देशकों के साथ काम करता हूं तो मैं कोशिश करता हूं और कहानी को प्रोत्साहित करूं, जो बताने योग्य है।