कोरोना लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार का बड़ा फैसला, नया राशन कार्ड नौ दिन के भीतर बनेगा

कोरोना के कहर के बीच बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने के नियम को शिथिल कर दिया है। नया राशन कार्ड अधिक से अधिक नौ कार्य दिवस में बन जाएगा। जीविका के माध्यम से आनेवाले जमा होंगे। आवेदन की जांच के साथ अनुशंसा की समय सीमा भी कम कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
nitish kumar government sends rs 1000 each to about 7 lakh migrant bihari workers amid lockdown   fi

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत राशन कार्ड बनाने के लिए 30 कार्य दिवस निर्धारित है। पहले आवेदन की जांच कर उसकी अनुशंसा एसडीओ को भेजने के लिए बीडीओ को 15 कार्य दिवस मिलते थे। अब यह काम मात्र 2 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। वहीं अनुशंसा मिलने के बाद एसडीओ 7 कार्य दिवस में इसपर निर्णय लेंगे। पहले इसके लिए भी 15 कार्य दिवस निर्धारित था। यानी आवेदन सही है तो अधिक से अधिक 9 कार्य दिवस में नया राशन कार्ड बन जाएगा।
नाम जोड़ने में भी ऐसा ही होगा
नया राशन कार्ड बनाने के साथ इसमें संशोधन के लिए तय समय सीमा भी कम कर दी गई है। इस मामले में भी 2 और 7 कार्य दिवस का सय निर्धारित किया गया है। वहीं अपील के निपटारे की समय अवधि अब कम होगी। इसके लिए पहले 21 व 15 कार्य दिवस तय थे जिसे घटाकर 7 कर दिया गया है।
जीविका के माध्यम से आवेदन
राशन कार्ड बनाने या इसमें संशोधन के लिए जीविका के माध्यम से आवेदन किया जाएगा। जीविका दीदी लोगों तक पहुंचेंगी और उनका आवेदन प्राप्त कर उसे बीडीओ के पास जमा करेंगी।