हाथरस: पीड़िता के भाई ने कहा- हमने नहीं की थी CBI जांच की मांग

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाथरस कांड में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। इस पर पीड़िता के भाई ने कहा कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी क्योंकि मामले में पहले से ही एसआईटी की जांच चल रही है। बता दें कि राज्य सरकार ने बुधवार को ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया था। एसआईटी की शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर ही योगी सरकार ने हाथरस एसपी और डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का फैसला लिया था।

शनिवार को योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद राज्य सरकार ने हाथरस मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश कर दी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की संस्तुति कर रही है। इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं। इससे पहले इस मामले को लेकर दिन भर सियासी सरगर्मी चलती रही।

अधिकारियों की रिपोर्ट पर लिया निर्णय
मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी को हाथरस जाकर मौके की समीक्षा करने और अपनी आख्या देने के निर्देश दिए थे। दोनों अधिकारी  हाथरस पहुंचकर कर पीड़ित परिवार से मिले तथा परिजनों से बातचीत की। इन अधिकारियों ने  जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई।

अपर मुख्य सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक ने लखनऊ आकर शाम को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने रखी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले  की गहन समीक्षा की और सीबीआई जांच की संस्तुति करने के निर्देश दिए।