गोवा में करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने फैलाया कूड़ा? गुस्साईं कंगना रनौत ने साधा निशाना

करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने गोवा के एक गांव में दीपिका पादुकोण के साथ किसी प्रोजेक्ट पर शूटिंग खत्म करने के बाद वहां कथित तौर पर पीपीई समेत बायोमेडिकल वेस्ट का अंबार लगा दिया है। इस मामले पर कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने ट्वीट किया, मूवी इंडस्ट्री न केवल देश के नैतिक मूल्यों और संस्कृति के लिए एक वायरस है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह और घातक बन गई है।


इसके बाद कंगना ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए टलिखा कि एक तथाकथित बड़े प्रोडक्शन हाउस के इस घृणित और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखिए। कृपया मदद करें।

कंगना ने यह बात एक यूजर के ट्वीट पर कही जिसने वीडियो शेयर कर लिखा था, 'अगली बार जब करण जौहर और दीपिका पादुकोण कुदरत को लेकर फिक्रमंद होने का ढोंग करेंगे, तो याद रखिएगा कि इनके द्वारा गोवा में सड़क के किनारे सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के पीपीई किटों के अलावा बायोमेडिकल वेस्ट फैलाए हैं। इनसे भारी जुर्माना लेना चाहिए और साथ ही साथ इसका विरोध भी करना चाहिए।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर कहा, कचरे को यूं खुले में डंप करना सही नहीं है। जब शूट की परमिशन दे दी गई थी तो उन्हें सारी गाइडलाइन्स फॉलो करनी थी और वेस्ट को डिस्पोज करना था।