कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के छह करोड़ से अधिक सदस्यों को वित्त वर्ष 2019-20 के ब्याज को दो किस्तों में देने का फैसला लिया था और इसकी पहली किस्त दिवाली तक अंशधारकों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है। ईपीएफओ को 8.50 फीसदी की दर से पीएफ पर ब्याज देना है। वह पहले किस्त के तहत 8.15 फीसदी का ब्याज और बाद में 0.35 फीसदी का भुगतान करेगा। 0.35 फीसदी का भुगतान दिसंबर तक किया जा सकता है।
पीएफ का ब्याज ट्रांसफर करने को लेकर ईपीएफ एक्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य ने लाइव हिन्दुस्तान को बताया कि ब्याज की पहली किस्त दिवाली के आसपास ट्रांसफर की जा सकती है।
मिस्ड कॉल सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले करना होगा ये काम
क्या होता है यूएएन नंबर- ईपीएफओ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) की सर्विस देता है जिसके जरिए खाता धारक अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं। ये नंबर बैंक अकाउंट की तरह ही होता है। अपने यूएएन नंबर को एक्टिवेट करने के लिए इस लिंक https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर क्लिक कर सकते हैं।