नगरोटा के नाकाम आतंकी साजिश में पड़ोसी मुल्क का नाम आने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है। भारत ने सोमवार को पाकिस्तान को हमले की साजिश से जुड़े सबूत सौंपे। वहीं, कई प्रमुख देशों के राजनयिकों को अलग-अलग समूह में पाकिस्तान की नापाक साजिश की जानकारी दी गई। भारत ने पाकिस्तान की आतंकी साजिश के बारे में व्यापक रूप से दुनिया के देशों को जानकारी देने का मन बनाया है। इसी कड़ी में सोमवार को विदेश सचिव ने चुनिंदा देशों के मिशन प्रमुखों को हमले की साजिश से जुड़ी जानकारियों को साझा किया।
सूत्रों ने कहा, भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को भी नगरोटा एनकाउंटर से जुड़े दस्तावेज सौंपे हैं। सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने जम्मू के नगरोटा जिले में योजनाबद्ध आतंकवादी हमले की उस साजिश के बारे में विदेशी मिशनों के प्रमुखों के समूह को सूचित किया, जिसे 19 नवंबर को नाकाम कर दिया गया था। भारत ने विभिन्न देशों को बताया कि पाकिस्तान की आतंकी साजिश का सुरक्षा, कूटनीति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर प्रतिकूल असर डालने वाली है। सूत्रों ने कहा, कोविड -19 स्थिति के मद्देनजर विदेश मंत्रालय की जाने कई ब्रीफिंग में से पहली विदेश सचिव ने की है। अन्य सचिव भी अपने क्षेत्राधिकार के प्रमुखों को पाकिस्तानी साजिश के बारे में ब्रीफ करेंगे।