अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने विस्कॉन्सिन और मिशिगन में जीत दर्ज कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की राह को मुश्किल बना दिया है। अमेरिकी मीडिया के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति बाइडेन 264 मत और ट्रंप को 214 मत अब तक मिले हैं।
मौजूदा राष्ट्रपति की राह हालांकि काफी कठिन है क्योंकि ट्रंप को 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार शेष बचे बैटलग्राउंड राज्यों पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया और नेवाडा में जीत हासिल करनी होगी। इसमें तीन राज्य पेन्सिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया में तो ट्रंप बाइडेन से आगे चल रहे हैं लेकिन नेवादा में दोनों के बीच काटें की टक्कर चल रही है।
नेवादा इसलिए महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि यहां ट्रंप और बाइडेन के बीच में 1 प्रतिशत वोट का अंतर है। यहां पर कुछ छह इलेक्टोरल वोट हैं। नेवादा में जो बाइडेन का वोट काउंट 5,97,353 है जबकि ट्रंप का 5,85,311 है। ऐसे में अगर ट्रंप यहां आगे निकलते हैं तो उनको दूसरी बार राष्ट्रपति की गद्दी मिल सकती है।
अब पेन्सिलवेनिया पर नजर डाले तो राष्ट्रपति ट्रंप यहां बढ़त बनाए हुए हैं। बाइडेन के खाते में 31,11,776 मत मिले हैं तो डोनाल्ड ट्रंप के खाते में 32,28,002 वोट मिले हैं। इसके बाद नार्थ कैरोलिना जहां, डोनाल्ड ट्रंप ही आगे चल रहे हैं। ट्रंप को यहां पर अभी तक की गिनती में 27,32,084 मत मिले हैं जबकि बाइडेन को 26,55,383 मत। मामला यहां भी करीबी है। कुछ ऐसा ही हाल जॉर्जिया का भी है जहां पर डोनाल्ड ट्रंप बाइडेन से आगे चल रहे हैं। जॉर्जिया में ट्रंप के खाते में अभी तक 24,35,672 वोट आए हैं जबकि बाइडेन के खाते में 24,21,422 वोट आए हैं।
जॉर्जिया की बात करे तो यहां कुल 19 इलेक्टोरल वोट हैं। नॉर्थ कैरोलिना 15 हैं और पेन्सिलवेनिया 20 हैं। ऐसे में अगर डोनाल्ड ट्रंप इन तीनों राज्यों पर कब्जा जमा भी लेते हैं तो भी बहुमत तक (270) नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे में उनको नेवादा में जीत जरूरी है। ऐसे में अगर नेवाडा में वोट समीकरण बदलता है तो ट्रंप के लिए राह आसाना हो सकती है वरना उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
अभी लाखों वोटों की गिनती होनी है और बाइडेन को पहले ही 7.1 करोड़ से अधिक मत मिल चुके हैं, जो अमेरिकी इतिहास में सर्वाधिक है। बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, 'मैं एक अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शासन करूंगा। उन्होंने कहा, जब हम जीतेंगे तो कोई लाल राज्य या नीला राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा।
वहीं, ट्रंप अभियान दल ने जॉर्जिया, मिशिगन और पेन्सिलवेनिया में मुकदमे दर्ज कराए हैं और विस्कॉन्सिन में मतों की फिर गिनती किए जाने की मांग की है। ट्रंप ने बुधवार को अपने आवास पर ही ज्यादा समय बिताया। उन्होंने ट्विटर पर कई महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा किया।