मुंबई पहुंचे सीएम योगी, फिल्म सिटी पर अक्षय कुमार से की चर्चा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुंबई के ट्राइडेंट होटल में  फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अक्षय कुमार से मुलाकात की और यूपी के ग्रेटर नोएडा  में बनने वाली फिल्म सिटी योजना पर चर्चा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार रात मुंबई पहुंच गए। वह बुधवार को  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करेंगे । साथ ही औद्योगिक घरानों , प्रतिष्ठित उद्यमियों, बैंकर्स के साथ  से उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।  अक्षय कुमार से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होती है। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की और राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है। इस बीच  नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया दो दिसंबर को मुख्यमंत्री की ओर से बीएसई में लखनऊ नगर निगम का बांड लॉन्च करने के साथ ही नगर विकास विभाग में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो जाएगी।  लखनऊ नगर निगम के बांड को जिस तरह शानदार  रेटिंग मिली है, उसको देखते हुए गाजियाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और आगरा नगर निगमों के भी बांड जारी किए जाएंगे। आगामी तीन महीने में गाजियाबाद नगर निगम का बांड जारी कर दिया जाएगा। 

cm yogi arrives in mumbai to invest in up meets actor akshay kumar in hotel


इन दिग्गजों से होगी सीएम योगी की मुलाकात
टाटा सन्‍स के एन चंद्रशेखर , हीरानंदानी ग्रुप के चेयरमैन डॉ निरंजन हीरानंदानी ,एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमणयम से मुख्यमंत्री की खास मुलाकात होगी। यूपी के डिफेंस इंडस्ट्रियल कारीडोर में निवेश के लिए कई बड़ी कंपनियों के दिग्गजों से चर्चा होगी। इनमें संजय नायर चेयरमैन केकेआर इंडिया एडवाइजर्स,सुप्रकाश चौधरी सीईओ सिमंस इंडस्‍ट्री, बाबा कल्‍यानी चेयरमैन भारत फोर्ज लिमिटेड, जसपाल बिंद्रा, चेयरमैन सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड अमित नायर, वाइस प्रेसीडेंट वन 97 कम्‍यूनिकेशन्‍स, विकास जैन एके कैपिटल सर्विसेज, वरूण  कौशिक एसोसिएट डायरेक्‍टर एके कैपिटल सर्विसेज के अलावा डिफेंस सेक्टर के नामी उद्यमी  एसपी शुक्‍ल चेयरमैन एफआईसीसीआई डिफेंस एंड एरोस्‍पेस कमेटी, सुकरन सिंह, सीईओ व एमडी टाटा एडवांस सिस्‍टम, सुशील कुमार एवीपी व हेड गर्वनमेंट इनोवेशन एंड स्किल डेवलपमेंट टाटा टेक्‍नोलॉजी,हर्षवर्धन गुने हेड डिफेंस टाटा टेक्‍नोलॉजी, अशोक वाधवान चेयरमैन पीएलआर सिस्‍टम प्राइवेट लिमिटेड, टीएस दरबारी, सीईओ व एमडी टैक्‍समैको डिफेंस सिस्‍टम, आशीष राजवंश हेड डिफेंस अडानी डिफेंस, रजत गुप्‍ता, हेड डिफेंस बिजनेस अशोक लेलैंड, कर्नल आरएस भाटिया (रिटायर्ड), प्रेसीडेंट डिफेंस भारत फोर्ज, जेडी पाटिल होल टाइम डायरेक्‍टर व मेम्‍बर ऑफ बोर्ड एल एंड टी, विजय सुजान, सीईओ जेएनवी वेनचर्स इंडिया प्रमुख हैं। 

निवेश एक नजर में 

  • प्रदेश में अब तक दो लाख करोड़ का निवेश 
  • 48707 करोड़ की निवेश वाली 156 परियोजाओं में उत्पादन चालू 
  • 53955 करोड़  के निवेश वाली 174 परियोजनाओं पर चल रहा अमल 
  • 86261.90 करोड़ की 429 परियोजाओं को सरकार से सहयोग मिलने के बाद पूरा करने में जुटे निवेशक 
  • यूपी में आए बड़े निवेशक 

वल्र्ड ट्रेड सेंटर 

  • रिलायंस जियो 
  • वीवो मोबाइल
  • ओप्पो मोबाइल 
  • हॉलीटेक 
  • सनवोडा इलेक्ट्रानिक्स

अडानी

  • पतंजलि 
  • सैमसंग  डिस्प्ले
  • टिग्ना इलेक्ट्रानिक्स