जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने बताया कि घुसपैठिया आतंकवादियों का गाइड हो सकता है जो टोह लेने आया हो या वह सीमा के इस पार पहुंचाने के लिए कुछ लेकर आ रहा हो। अधिकारियों ने बताया कि (उसे मारे जाने की) यह घटना सुबह करीब पौने 10 बजे सांबा सेक्टर की चक फकीरा सीमा चौकी (सीमा स्तंभ संख्या 64) के निकट हुई।
जामवाल ने बताया कि रात करीब ढाई बजे चौकस बीएसएफ कर्मियों को कुछ संदिग्ध हरकत नजर आयी और वे घुसपैठिये पर नजर रखने लगे जो झाड़ियों में छिप गया था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''करीब पौने दस बजे वह तेजी से सीमा की बाड़ की ओर बढ़ने लगा, संतरी ने उसे बार-बार चेतावनी दी और (उसके आगे बढ़ते जाने पर) उसने उस कुछ राउंट गोलियां चला दीं।'' उन्होंने बताया कि उसे गोली लगी और वह मारा गया। अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह अंतराष्ट्रीय सीमा से भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर है।