सीएम योगी ने यूपी को दी 1920 करोड़ की सौगात, जानें किन-किन जिलों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उप्र पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के 1920 करोड़ रुपये की लागत के 27 पारेषण उपकेंद्रों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। 220 केवी क्षमता के दो और 132 केवी क्षमता के नौ उपकेंद्र शामिल हैं। बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अयोध्या, चित्रकूट, सीतापुर, मिर्जापुर, लखनऊ, वाराणसी, फतेहपुर और गोंडा में स्थापित परियोजनाओं का लोकार्पण किया है। इनकी कुल लागत 571.57 करोड़ रुपये है।


लखनऊ, झांसी, फर्रुखाबाद, आगरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, महराजगंज, भदोही, फिरोजाबाद, बस्ती, बांदा, बागपत और कुशीनगर में निर्मित किए जाने वाले उपकेंद्रों का शिलान्यास किया। इनमें 220 केवी क्षमता के 10 और 132 केवी क्षमता के छह पारेषण उपकेंद्र शामिल हैं। इनकी कुल लागत 1347.91 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है। चार सालों में ऊर्जा विभाग ने बेहतर कार्य संस्कृति अपनाकर लोगों को निर्बाध बिजली देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.21 लाख से अधिक गांवों व मजरों में विद्युतीकरण किया गया है और 1.38 करोड़ परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया गया। जिला मुख्यालय में 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों में 20 से 22 घंटे और गांवों में 18 से 19 घंटे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है। बिना बिजली के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरी है कि पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं से विद्युत बिल भी समय पर लेना सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन ने कोरोना काल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति कर लोगों के जीवन को सहज बनाया। इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कोविड हॉस्पिटल और टेलीमेडिसिन व टेलीकंसल्टेशन की सुविधा देने में भी काफी मदद मिली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में स्थापित पारेषण तंत्र की अधिकतम भार वहन क्षमता 25,000 मेगावॉट है। पिछले चार सालों में इस क्षमता में 53 प्रतिशत वृद्धि हुई है।  ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल आदि उपस्थित थे।

इनका हुआ लोकार्पण
बुलंदशहर में 220 केवी उपकेंद्र रूखी, मुजफ्फरनगर 220 केवी उपकेंद्र बधाईकलां, अयोध्या 132 केवी उपकेंद्र रुदौली, चित्रकूट 132 केवी उपकेंद्र राजापुर, सीतापुर 132 केवी उपकेंद्र मिश्रिख, मिर्जापुर 132 केवी उपकेंद्र कछवां, 132 केवी उपकेंद्र मोहनलालगंज, मिर्जापुर 132 केवी उपकेंद्र अहरौरा, वाराणसी 132 केवी उपकेंद्र चोलापुर, फतेहपुर 132 केवी उपकेंद्र हुसैनगंज और गोंडा 132 केवी उपकेंद्र इटियाथोक का लोकार्पण किया।

इनका हुआ शिलान्यास
लखनऊ के मोहनलालगंज में 220 केवी हाइब्रिड उपकेंद्र सतरिख रोड, बिजनौर 220 केवी उपकेंद्र, झांसी में 220 केवी उपकेंद्र मोड-प्रथम, फर्रुखाबाद 220 केवी उपकेंद्र, आगरा 220 केवी उपकेंद्र किरावली, मुजफ्फरनगर 220 केवी उपकेंद्र खतौली, सहारनपुर 220 केवी उपकेंद्र देवबंद, मेरठ 220 केवी उपकेंद्र मोदीपुरम द्वितीय, महराजगंज 220 केवी उपकेंद्र आनंदनगर, भदोही 220 केवी उपकेंद्र भदोही, झांसी 132 केवी उपकेंद्र एरच, फिरोजाबाद 132 केवी उपकेंद्र फरिहा, बस्ती 132 केवी उपकेंद्र रूधौली, बांदा 132 केवी उपकेंद्र पैलानी, बागपत 132 केवी उपकेंद्र बिलोचपुरा और कुशीनगर में 132 केवी उपकेंद्र पडरौना।