दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ को लगता है कि उनकी टीम
रविवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 मैच में चेपक
की धीमी पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर को कैसे खेलती है, यह काफी
अहम होगा। मुंबई इंडियंस पर मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी दिल्ली
कैपिटल्स अपनी इस लय को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रखने की कोशिश
करेगी।
कैफ ने कहा, 'हम राशिद खान को कैसे खेलते हैं, वह इस पिच पर हमारे
लिए अहम होने वाला है।' कैफ ने साथ ही कहा कि चेन्नई में पिच पर बल्लेबाजी
मुश्किल रही है लेकिन उनका अनुभवी बल्लेबाजी लाइन अप निश्चित रूप चुनौती के
लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'शिखर (धवन) सचमुच अच्छी बल्लेबाजी कर रहे
हैं और स्मिथ ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। अमित मिश्रा ने पिछले
मैच में खूबसूरत गेंदबाजी की और हमारे पास रविचंद्रन अश्विन भी हैं।' कैफ
ने कहा, 'मार्कस स्टोयनिस ने पिछले मैच में नयी गेंद से अच्छी गेंदबाजी की
थी और जिस तरह से ऋषभ पंत टीम की अगुआई कर रहे हैं, विशेषकर टर्निंग पिच
पर, यह अच्छा संकेत रहा है।'
जब ऑलराउंडर अक्षर पटेल की कोविड-19 से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स का संतुलन अब परफेक्ट है।' उन्होंने कहा, 'वह इस फ्रेंचाइजी का अहम सदस्य रहा है। उसने पिछले सीजन में टीम के उप विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई थी और इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा।'